गुवाहाटी, 19 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर साउकुची इलाके में छापेमारी कर एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान सजिदा बेगम (32), पत्नी मोहम्मद अजिजुर हक, निवासी थाना अलगापुर, जिला हैलाकांदी के रूप में हुई है.
पुलिस ने महिला के पास से कुल 278.38 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है, जो चार साबुन के डब्बों और 13 प्लास्टिक पैकेटों में रखी गई थी. इसके अलावा उसके पास से 1,49,500 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपित महिला के फाटाशील आमबारी थाना क्षेत्र के दतालपारा, नतून बस्ती स्थित किराए के घर में भी तलाशी ली, जहां से 1800 खाली वायलें और 100 खाली साबुनदानी के डब्बे बरामद किए गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
VIDEO: विकेट के पीछे बटलर का कमाल, हवा में लपका शानदार कैच, निगम को जाना पड़ा बिना खाता खोले डगआउट
'मैं किसी और से करती हूं प्यार' भरी पंचायत में पिता और भाई ने बेटी को गोलियों किया छलनी ⑅
हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ⑅
महिला संवाद से राजद को चिढ़, जिनके शासन में लूटा गया सरकारी खजाना: उमेश सिंह कुशवाहा