काेटा, 27 अप्रैल . मंडल में कार्यरत रेल कर्मी कई बार अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जनसरोकार के जुड़े सराहनीय कार्य करते है. जिसकी आमजन द्वारा सराहना से सामाजिक कार्य के प्रति मनोबल मिलता है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल में कार्यरत कोटा के आँनड्यूटी चेकिंग स्टाफ टीटीई मनोज कुमार ने नाबालिग लड़का-लड़की को स्लीपर कोच संधिग्ध रूप से यात्रा करते पाया. लड़के के पास जुर्माने से बना टिकट था जबकि नाबालिग लड़की बिना टिकट के यात्रा कर रही थी. पूछताछ करने पर पता चला ये दोनों नाबालिग लड़का-लड़की घरवालों को बिना बताये घर से भागकर अहमदाबाद जा रहे थे. जानकारी में लड़की की घर से भागने की रिपोर्ट पिता द्वारा संबंधित थाने में दर्ज होना पाया गया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार टीटीई मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बिहार के दोनों नाबालिक लड़का-लड़की के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसके लिए कोटा में दोनों को चाईल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से परिजन को सुपुर्दगी की अग्रिम कारवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द किया.
—————
/ राजीव
You may also like
11 साल के छात्र के साथ महिला टीचर के रिश्ते का चौंकाने वाला राज़; सूरत पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस किसी के लिए भी खतरनाक हो जाती है : अंबाती रायडू
उत्तराखंड में साप्ताहिक बारिश अलर्ट: क्या आप तैयार हैं?
अब सिर्फ इन 4 दस्तावेज़ वालों को मिलेगा फ्री राशन, नए नियम से 70% लोग होंगे बाहर! Ration Card New Rules 〥
PM Kisan Mandhan Yojana- आइए जानते हैं देश के किन किसानों को मिलता हैं इस योजना का लाभ,ऐसे करें आवेदन