नालंदा, (बिहारशरीफ) 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बीएलओ की बैठक को संबोधित किया एवं उन्होंने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन को विस्तार पूर्वक बताया । साथ हीं उन्होंने कहा कि जिले के मतदाता किसी तरह के पैनिक न हो, तत्काल जरूरत के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ गणना प्रपत्र प्रारूप फार्म पर स्वहस्ताक्षरित कर बीएलओ के पास जमा करें।
डीएम ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र प्रारूप फॉर्म अपलोड करने के कार्य में तेजी लाये इसमें किसी तरह की शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई हर हाल में होगी एवं कार्रवाई से निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद स्थानीय अधिकारियों को भी सख्त लहजों में भी कहा कि वे इस कार्य में तेजी करवाये एवं पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य को जल्द से जल्द संपन्न कराये।
जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ से कहा कि 2003 के मतदाता सूची का भी अध्ययन करें इससे उन्हें यह कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।डीएम ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को भी सख्त लहजों में भी कहा कि वे इस कार्य में तेजी करवाये एवं पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य को जल्द से जल्द संपन्न कराये।
संबंधित बीएलओ से कहा कि 2003 के मतदाता सूची का भी अध्ययन करें इससे उन्हें यह कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।इस मौके पर एडीएम आपदा के ईआरओ सभी बीडीओ सीओ , कार्यपालक अधिकारी व संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी बैठक में उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग