काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने किया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजनहिसार, 24 अप्रैल . हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 18 विद्यार्थियों का ‘रिलायंस बायो एनर्जी’ में विभिन्न पदों पर चयन हुआ है. उनका यह चयन एचएयू के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत ‘रिलायंस बायो एनर्जी’ द्वारा कैंपस प्लेसमेंट के तहत हुआ. कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्लेसमेंट सेल शिक्षा और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित करने, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को इन अवसरों का लाभ उठाने, अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करता है.छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने गुरुवार काे बताया कि 18 विद्यार्थियों में 6 विद्यार्थी ‘टीम मेंबर सेल्स’ के पद पर चयनित हुए हैं जिनमें आयुष जैन, हर्षवीर सिंह, इंद्रवीर सिंह, सुधांशु महेश्वरी, उदित सोनी व राहुल शर्मा शामिल है व ‘फार्म मैनेजर एनर्जी प्लांटेशन’ के पद पर तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिनमें नेहा यादव, सतेन्द्र भुकल और विकास भोबिया शामिल हैं, जिनका चयन 10 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ है. ‘फार्म इक्विपमेंट मैनेजर’ के पद पर चार विद्यार्थियों हिमांशु टेवाटिया, कुनाल चहर, निखिल नेहरा तथा विजय सिंह का चयन हुआ है व ‘ट्रांजिट कलेक्शन सेंटर सुपरवाइजर’ के पद पर पांच विद्यार्थियों अमित कुमार, अतुल शर्मा, सरीन कुंडू, शुभिमा तथा अजय ढूल का चयन पांच लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ है. सह छात्र कल्याण निदेशक (काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट) डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए लगातार ड्राइव चलाए जा रहे हैं. इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य व एसवीसी कपिल अरोड़ा उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
खाली पेट पपीता सेहत का खजाना, जानें चमत्कारिक लाभ
Chanakya Niti: जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग. ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना ♩
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत. देखना पड़ता हैं गरीबी ♩
सोमवार को भूखा रहना पसंद कर लें लेकिन भूल से भी ना खाएं ये 5 चीजें. वरना बिगड सकती है तबियत ♩
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ ♩