-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत
-भोंडसी जेल में 47 मामलों की सुनवाई-33 मामलों का निपटारा और 34 हवालाती हुए रिहा
गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चंद्र शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला जेल भोंडसी में जुलाई माह के पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रजत वर्मा ने जानकारी दी कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें लघु अपराधों से संबंधित मामूली उल्लंघनों के मामले लिए जाते हैं। ऐसे अपराध जिनकी सजा सामान्यत: जुर्माना या अल्प अवधि की कारावास (तीन वर्ष से कम) होती है, लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाते हैं। जुलाई में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 47 मामले लिए गए, जिनमें से 33 का निपटारा किया गया और 34 हवालाती रिहा किए गए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'
मप्रः आवश्यक भूमि दस्तावेज नहीं होने पर 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द
ठाकुरद्वारा में देर रात मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, लोगों में मची अफरा-तफरी!
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए : योगेश कदम