उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के महिदपुर में sunday को शिप्रा नदी स्थित रावला घाट से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनो के शव रस्सी से एक दूसरे से बंधे हुए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों Rajasthan के भीलवाड़ा जिले में ग्राम कछोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि sunday सुबह महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट से एक युवक और युवती का आपस में बंधे हुए शव पुलिस ने बरामद किए. जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का नाम बबलू पिता जैयालाल गुर्जर निवासी जस्सू जी का खेड़ा थाना कछोला जिला भीलवाड़ा है. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के कछोला थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज है. युवक के साथ जिसका शव मिला है वह नाबालिग बताई जा रही हैं. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं. शुक्रवार को पुलिस को शिप्रा नदी ब्रिज से एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी. वह बाइक बबलू की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से उसका आधार कार्ड भी मिला था. महिदपुर पुलिस की सूचना के बाद भीलवाड़ा पुलिस महिदपुर आ रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
भारत को ट्रॉफी देने से इनकार करने पर पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता है दंड : रिपोर्ट
IN-W vs SL-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
माधवराव सिंधिया : ग्वालियर के राजकुमार से लेकर कांग्रेस के राजनेता तक
19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए लखनऊ में बनेगी विश्वस्तरीय टेंट सिटी, संपन्न हुआ भूमिपूजन
बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने जीता कटरा मानसून क्रिकेट कप का खिताब