उरई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) में प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के नेतृत्व में और डॉ. जी.एस. चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन के सहयोग से जिले का पहला सीमेन्टेड पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।
76 वर्षीय विद्यावती पत्नी महेन्द्र प्रताप, ग्राम बहरई जिला जालौन की निवासी, पिछले एक माह से कूल्हे के फ्रैक्चर और ऑस्टियो आर्थराइटिस से पीड़ित थीं। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने पूरी जांच और सावधानी के साथ यह ऑपरेशन किया। इसमें डॉ. प्रियांशु शर्मा, सीनियर रेजिडेंट और डॉ. सलीम, जे.आर.-1 का सहयोग रहा। एनेस्थेटिक सहायता डॉ. सुनित कुमार और उनकी टीम तथा ओ.टी. स्टॉफ ओमप्रकाश ने प्रदान की। डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी मरीज का पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण भी सफलतापूर्वक किया था।
इस प्रकार के बड़े ऑपरेशन से अब जनपद वासियों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा और खर्च भी कम होगा। मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सा संकाय ने डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल और उनकी टीम तथा एनेस्थेटिक टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी, तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही
क्या रजनीकांत की 'कुली' ने ऋतिक की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा फौजी, रोमांस कर ही रहे थे कि… सुबह होने से पहले करवा दी दोनों की शादी, Video वायरल
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन! अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल- जानें रात भर क्या हुआ
लेकर बाघ का करेजा... अनंत सिंह का नया अंदाज़, बेटे को घुड़सवारी सिखाते हुए मोकामा के 'बाहुबली'