जींद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफीदों क्षेत्र के गांव सरफाबाद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सरफाबाद गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आठ मई को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों क्षेत्र के गांव सरफाबाद में एक पशु बाड़े में युवक खून से लथपथ शव पड़ा है। मृतक की पहचान सरफाबाद निवासी 28 वर्षीय पवन के रूप में हुई थी। पवन प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस को मौके पर खून से सना फावड़ा, दो बिंडे मिले थे।
सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि पवन का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर विवाद हुआ था। इसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा था। इसी रंजिश में राहुल ने सतीश, सुजल व राज सिंह, राजबाला, पुष्पा के साथ मिलकर खेत से लौट रहे पवन उर्फ मक्की को आठ मई को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। लाठी, डंडो, फावड़ों के साथ सिर में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पशुबाड़े में फैंक दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राहुल को गिरफ्ताा कर लिया। सुजल और रिंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
रेप के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र, बीहड़ की बिजली से जगमगाएंगे मप्र और उत्तर प्रदेश
मप्र के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से किया मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह
एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम रविवार को भोपाल में, मुख्यमंत्री होंगे शामिल
राजगढ़ः शौर्य दल सदस्यों को बाल विवाह रोकथाम के लिए किया जागरुक