रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत Jharkhand शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ.
इस दौरान पहले चक्र के प्रतियोगिता परिणाम में अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को 60–36 से, पलामू ने गोड्डा को 44–32 से, लोहरदगा ने रामगढ़ को 41–22 से तथा पाकुड़ ने साहिबगंज को 39–17 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
अंडर-14 बालिका वर्ग में गढ़वा ने बोकारो को 37–9 से हराया, ईस्ट सिंहभूम को पलामू के विरुद्ध वॉकओवर मिला, रांची ने खूंटी को 41–4 से, दुमका ने देवघर को 46–24 से और धनबाद ने लातेहार को 42–5 से पराजित किया. अंडर-17 बालक वर्ग में हजारीबाग ने गोड्डा को 44–24 से, बोकारो ने पाकुड़ को 36–30 से, चतरा ने पलामू को 48–24 से तथा गिरिडीह ने ईस्ट सिंहभूम को 57–24 से हराया. अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग ने बोकारो को 41–23 से तथा गिरिडीह ने गुमला को 46–24 से पराजित किया.
कोडरमा ने पाकुड़ को हराया
वहीं प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में कोडरमा ने पाकुड़ को 34–21 से, लातेहार ने पश्चिमी सिंहभूम को 28–25 से, चतरा ने गढ़वा को 46–32 से तथा साहिबगंज ने गुमला को 35–24 से हराया. अंडर-19 बालिका वर्ग में रांची ने हजारीबाग को 53–21 से और ईस्ट सिंहभूम ने चतरा को 40–30 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सोमदत्त दीक्षित, प्रशासनिक पदाधिकारी, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया.
कार्यक्रम में सोमदत्त दीक्षित ने कहा कि जब से शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ष खिलाड़ियों की भागीदारी और आयोजन का स्तर बेहतर होता जा रहा है. इस वर्ष Jharkhand का एसजीएफआई मेडल टैली में 13वां स्थान इस बात का प्रमाण है कि खेलो Jharkhand के तहत उत्कृष्ट कार्य हो रहा है.
वहीं विशिष्ट अतिथि शिवेंदु दुबे ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ये प्रतियोगिताएं Jharkhand के खेल भविष्य को नई दिशा दे रही हैं. यह पहल आने वाले समय में राज्य को देश के अग्रणी खेल राज्यों में स्थापित करेगी.
मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शिवेंदु दुबे, कोषाध्यक्ष, Jharkhand ओलंपिक एसोसिएशन, गोपाल ठाकुर, अध्यक्ष, Jharkhand कबड्डी एसोसिएशन, तथा विपिन कुमार, धीरसेन ए सोरेंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
'सोशल मीडिया कायरों की जगह बन गया है' KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के बचाव में आए वरुण चक्रवर्ती
भागलपुर: दीपावली पर 'सिंदूर लड्डू' की धूम, भारतीय फौज को समर्पित खास मिठाई
टूट गया अमेरिका का 'गुरूर'! पहली बार दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट से बाहर
16 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
India-US: भारत में हर साल नए नेता आते हैं, लेकिन मेरे दोस्त वहां लंबे समय से, जाने मोदी के लिए क्या बोले ट्रंप