कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले वर्ष हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर ‘अभया मंच’ नामक डॉक्टरों के मंच ने शुक्रवार को कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
बैनर और झाड़ू लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सीबीआई इस मामले की जांच में राज्य सरकार के साथ समझौता कर रही है, जिसके चलते एक वर्ष बीतने के बाद भी साजिश के पहलुओं की जांच पूरी नहीं हो सकी है।
अभया मंच के संयुक्त संयोजक तमोनाश चौधरी ने कहा कि सीबीआई राज्य सरकार के साथ साठगांठ कर रही है। आर.जी. कर अस्पताल परिसर में अपराध हुए इतने महीने बीत गए, लेकिन अब तक जांच एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
गौरतलब है कि नौ अगस्त 2024 को कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात एक पोस्ट-ग्रेजुएट प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। यह घटना पूरे देश में आक्रोश का कारण बनी थी। पहले कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी लेने वाली सीबीआई ने भी एकमात्र आरोपित बनाया। इस वर्ष 20 जनवरी को निचली अदालत ने आरोपित संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जो मृत्यु तक जारी रहेगी। हालांकि, सीबीआई अब भी मामले में साजिश से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है।
इसी घटना की बरसी पर आगामी नौ अगस्त को कोलकाता में दो कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। एक रैली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास कालीघाट की ओर जाएगी। वहीं, अभया मंच के सदस्य नौ अगस्त को ‘रक्षाबंधन’ के रूप में भी मनाएंगे। इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त की रात नौ बजे से आधी रात तक मंच की ओर से ‘रात दखल’ मार्च आयोजित किया जाएगा जो कोलकाता और आसपास के उपनगरों में निकाला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
IPL 2026: कप्तानी छोड़ेंगे MS Dhoni, खेलेंगे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन
रात को सिरहाने रख दें सिर्फˈ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर