चित्रकूट,08 जुलाई । कहते हैं अपराध करने वाला कितना भी बड़ा शातिर हो, लेकिन पुलिस की पकड़ से वह बच नहीं सकता। कुछ न कुछ सबूत जरूर छोड़ जाता है।घटनाओं का खुलासा करने में माहिर एसपी अरुण कुमार सिंह ने आज एक सनसनीखेज मामले का एक हफ्ते में खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि करोड़ों रुपए का बीमा क्लेम लेने के लिए पति पत्नी ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में प्रिप्लानिंग कर एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। दोनों ने क्राइम पेट्रोल,सावधान इंडिया और यूट्यूब में कुरूप नाम की फिल्म देखकर घटना को अंजाम दिया है। महंगे शौक रखने वाले आरोपी सुनील और उसकी पत्नी हेमा ने मिलकर बीमा क्लेम के लिए एक निर्दोष व्यक्ति को कार में जलाकर मार डाला और इसके बाद पत्नी हेमा ने कार में जली लाश को अपने पति सुनील का बता कर उसके बचे हुए अवशेष का अंतिम संस्कार कर झूठी कहानी रची।
इसके बाद मामले में पत्नी पर शक होने के बाद पुलिस ने असली आरोपी तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया।
एसपी ने बताया कि चित्रकूट जनपद में बीते 30 जून को सड़क किनारे खड़ी जली ऑल्टो कार में लाश मिलने के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है । जिसपर कार में मिली जली हुई लाश को एमपी के रीवा की रहने वाली महिला ने कार चालक के रूप में अपने पति सुनील सिंह के रूप में शव की शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन वहीं मृतक कुछ दिनों बाद अपने रिश्तेदारों के यहां जिंदा दिखाई देने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मृत हो चुके सुनील और उसकी पत्नी हेमा को गिरफ्तार कर पूरी घटना का सनसनी खेज खुलासा कर दिया है ।
मामला राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी अमान गांव का है, जहां बीते 30 जून को सड़क किनारे एक जली हुई कार मिली थी जिसमें कार के अंदर ड्राइवर की बगल वाली सीट में एक शव के कुछ अवशेष और कुछ टूटी हुई चूड़ियां मिली थी जो कार की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कार के अंदर विस्फोट भी हुआ था जिसपर पुलिस ने हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई थी।
पुलिस भी अब यह एक महज हादसा मान रही थी, लेकिन पुलिस ने मृतक सुनील और उसके परिजनों का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही थी। जिससे शव की पुष्टि हो सके कि यह शव सुनील का है या किसी और का। जिसके बाद महिला हेमा सिंह उस शव का अंतिम संस्कार कर आराम से अपने घर पर रह रही थी। तभी पुलिस के जांच के दौरान महिला के हाव भाव कुछ अजीब लग रहे थे और डीएनए टेस्ट कराने में आनाकानी कर रहे थे। जिसपर पुलिस को शक और बढ़ गया था। लेकिन इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिस व्यक्ति का जला हुआ शव कार में मिला था वह व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां जिंदा घूम रहा है। जिसपर पुलिस ने तुरंत सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया तो पति पत्नी द्वारा मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति की जिंदा फूंक देने की सनसनी खेज वारदात का खुलासा हो गया है ।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटना खुलासा करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवां गांव के रहने वाले सुनील सिंह ने कुछ लोन लेकर अपनी पत्नी हेमा सिंह को 55 लाख की लागत से एक ब्यूटी पार्लर खुलवाया था जो पार्लर की कमाई और लोन को बढ़वा कर दो करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान लिया जिससे एक हार्वेस्टर मशीन भी खरीद लिया था। लेकिन महंगे शौक के कारण कोरोना काल में किश्त नहीं भर पा रहा था। तभी उस दौरान उसने यूट्यूब में साउथ मूवी की कहानी को देखकर कि लोन न भरना पड़े अपने आप को मृत दिखाने के लिए किसी और की हत्या करने की एक खौफनाक साजिश रचना शुरू कर दिया और अपने जैसे कद काठी का एक युवक ढूंढना 2024 से शुरू कर दिया जो बीते 28 जून को एक शराब की दुकान गया जहां उसे एक व्यक्ति मिला जिसे अपनी गाड़ी में बैठकर खूब खाना पीना और शराब पिलाकर उसे उसके घर छोड़ दिया और अगले दिन इस घटना को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी को बताकर अगले दिन उसी व्यक्ति को फिर बुलाकर शराब पिलाने के बहाने बुला लिया और घर से उसकी हत्या करने के लिए निकल आया। रास्ते भर उसे खूब शराब पिलाता रहा। पहले उसे बरगढ़ से प्रयागराज की तरफ ले जा रहा था लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण प्लान बदल कर उसे चित्रकूट होते हुए लखनऊ के रास्ते जाने का प्लान किया क्योंकि नंदिन कुर्मियान गांव में उसकी ससुराल भी थी और मऊ रामनगर राजापुर मार्ग सूनसान रास्ता भी रहता है इसीलिए उसने अमान सिकरी गांव में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जब वह शराब में धुत हो गया तो गाड़ी का शीशा बंद कर प्लान के तहत गाड़ी में लाए गैस सिलेंडर का स्विच खोल दिया और कपूर उसके ऊपर छिड़काव कर दिया और दो बॉडी स्प्रे भी उसके पास रख दिया। जिसके बाद कपूर में आग लगाकर उसके शरीर में आग लगा दिया और गाड़ी से कुछ दूर चला गया। जिसके बाद गाड़ी में विस्फोट होने के बाद वह युवक जिंदा जल गया। जिसके बाद मौके से फरार हो गया था। जो कुछ दिनों बाद आरोपी सुनील के रिश्तेदारी में आने पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जिसपर गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा हो गया। जो व्यक्ति को जिंदा जलाया था उस व्यक्ति की शिनाख्त विनय चैहान के रूप में हुई। जिसके भाई ने बताया कि उसका भाई कई दिनों से लापता है जिस पर मृतक विनय के परिजनों का भी डीएनए लेकर शव की पुष्टि की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
5 लाख सालाना में बनें डॉक्टर! भारत का पड़ोसी देश अपने यहां दे रहा MBBS में एडमिशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?