पलवल, 26 अप्रैल . उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के मद्देनजर शनिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला पलवल की जिला स्तरीय और उपमंडल स्तरीय शांति समितियों की बैठक लेते हुए जिला में अमन-चैन, शांति, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया.
उपायुक्त ने प्रदेश में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपसी समझ को बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर गठित शांति समितियों की अहम भूमिका होती है. ये समितियां विभिन्न समुदायों और संस्थाओं के बीच संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और संवेदनशील समय में तनाव को कम करने के लिए एक सेतु का काम करती हैं.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना से देशभर में रोष एवं आक्रोश का माहौल है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह सजग एवं सतर्क है और लगातार अलर्ट मोड में रहते हुए हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा. जिला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाए. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी. उन्होंने सभी संप्रदाय के लोगों से अपील की कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की साम्प्रदायिक व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो और शांतिभंग हो. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो,फोटो या अभिलेख ना डालें. अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आमजन से आह्वान किया कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें. उन्होंने शांति समितियां से आह्वान किया कि जिला में अशांति फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित पुलिस थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा. शांति समितियों ने जिला में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एक स्वर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ⤙
रोते-रोते बैंक भागी महिला, मैनेजर से बोली- 'मेरे अकाउंट में….', डिटेल देख खिसक गई पैरों तले जमीन, हो गई बेहोश! ⤙
105 बच्चे चाहता है 56 साल का बुड्ढा पति, 3 की बीवी को 10 महीने में 10 बच्चों की मां बना दिया ⤙
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है ⤙
अब पिता की संपत्ति में बेटी का नहीं होगा अधिकार.. हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए ऐसा क्यों? ⤙