जोधपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात हाईकोर्ट से 21 अगस्त तक राहत मिलने के बाद अब आसाराम की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए अपील की गई है। इस पर 11 अगस्त को सुनवाई होगी।नाबालिग से रेप केस में दोषी आसाराम की ओर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का हवाला देते हुए पूर्व में गुजरात हाइकोर्ट से अपील की गई थी।
इसी पर जारी आदेश से सामने आया कि आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उसका ट्रोपोनिन लेवल बहुत ज्यादा है, जो चिंताजनक है। इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार आसाराम की स्थिति क्रिटिकल है। बता दे कि गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस इलेश जे. वोरा और जस्टि पीएम रावल की खंडपीठ ने सात अगस्त को आसाराम की ओर से पेश दस्तावेजों में उल्लेखित स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के तीस जुलाई के आदेश का उल्लेख किया, जिसमें आसाराम को हाईकोर्ट में अस्थायी जमानत बढ़ाने के लिए याचिका लगाने की छूट दी गई थी।
गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके हार्ट का ट्रोपोनिन लेवल बेहद ज्यादा (2465.59 पीजी/एमएल) पाया गया है, जो सामान्य से कई गुना अधिक है। डॉक्टरों ने इस हालत को क्रिटिकल घोषित किया है। ऐसे मरीज को तत्काल और गंभीर चिकित्सा की जरूरत होती है; कई बार ऐसी स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। अदालत ने फिलहाल लंबित याचिका के विचाराधीन रहते हुए, अस्थायी जमानत 21 अगस्त तक बढ़ा दी। इसके लिए पूर्व में तय शर्तें और नियम यथावत लागू होंगे। अगली सुनवाई 19 अगस्त को निर्धारित की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
दो वोटर कार्ड मामले में पटना जिला प्रशासन ने बिहार के डिप्टी सीएम को पत्र जारी कर मांगा जवाब
मुस्लिम युवती बनी 'शारदा', महादेव के सामने लिए सात फेरे; वजह जानकर चौंक जाएंगे!
'राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे', सपा सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ही उठा दिए सवाल
रात के अंधेरे में भाभी को जंगल में ले गया देवर, फिर हुआ कुछ ऐसा!
Aaj Ka Rashifal 12 August 2025: जाने क्या कहते है आज आप के सितारे और कैसा रहेगा आप का दिन