Next Story
Newszop

पलवल के होडल में सर्वाधिक 20 मिमी वर्षा दर्ज

Send Push

पलवल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मानसून की दस्तक के साथ बीते 24 घंटे के भीतर अच्छी बारिश दर्ज की गई है। 30 जून सुबह 8 बजे से 1 जुलाई सुबह 8 बजे तक की अवधि में पलवल जिले की पांचों तहसीलों में अलग-अलग स्तर पर वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा होडल तहसील में रिकॉर्ड की गई, जहां 20 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बहीन में 15 मिमी, हसनपुर में 6 मिमी, हथीन में 5 मिमी और पलवल तहसील में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। खेतों में नमी आने से खरीफ फसलों की बुआई का कार्य तेज हो गया है।होडल के किसान आशीषन ने कहा, धूप और गर्मी के कारण हम बुआई शुरू नहीं कर पा रहे थे। अब बारिश से खेतों में नमी आ गई है। धान और बाजरे की बुआई के लिए यह समय अनुकूल है। अगर अगले कुछ दिन और बारिश होती रही, तो फसल की अच्छी नींव रखी जा सकेगी।हसनपुर निवासी दामोंदर भारद्वाज ने बताया, बीते कुछ दिनों से उमस और गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा था। बारिश ने राहत दी है, लेकिन शहर में जगह-जगह जलभराव भी हो गया है, जिससे निकलना मुश्किल हो गया है।

पलवल शहर की निवासी सरोज गर्ग ने कहा, बारिश अच्छी है लेकिन नगर परिषद को पहले से तैयार रहना चाहिए था। नालियां साफ नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर भर गया है।मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन और बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए खेतों की तैयारी करें और आवश्यकता अनुसार बुआई करें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now