श्रीनगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें लगातार पाँचवें दिन भी बंद रहने के कारण रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को जम्मू में देश के अन्य हिस्सों से फसे पर्यटकों और यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।
एक अधिकारी ने बताया कि पहली विशेष ट्रेन जम्मू से डीएडीएन (महू) तक चलेगी जो लुधियाना, नई दिल्ली, ग्वालियर और भोपाल में रुकेगी।
अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक कोच, सेकंड एसी के दो कोच, थर्ड एसी के चार कोच, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच, स्लीपर क्लास के छह कोच और जनरल क्लास के चार कोच होंगे। अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रेन आज दोपहर 3ः00 बजे जम्मू से रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों से हुई व्यापक सड़क क्षति के कारण शनिवार को लगातार पाँचवें दिन भी बंद है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग को फिर से खोलने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है और कर्मचारियों व मशीनों को तैनात किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
रिम्स-2 प्रोजेक्ट को संताल परगना में शिफ्ट करने पर विचार संभव : इरफान अंसारी
इंदौर में जनधन योजना के 11 वर्ष पूरे होने पर एसबीआई का शिविर, गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लिया हिस्सा
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों के बीच गैप वाले लोग ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास`
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनको मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…`
किसान नैनो उर्वरक का उपयोग करें और कृषि का विविधीकरण अपनाएं : शिवराज सिंह चौहान