इंदौर, 22 जून (Udaipur Kiran) । बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रवचन 26 जून से इंदौर में वीडियो के माध्यम से लाइव होंगे। यह आयोजन 10 दिनों तक चलेगा और बोहरा समाज के अनुयायी देश-विदेश से इंदौर आएंगे। बोहरा समाज का नया वर्ष इस दिन से शुरू हो रहा है। समाज के अनुयायियों के इंदौर आने की संभावना को देखते हुए आयोजक बहुत ही बड़े स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। अनुमान है कि करीब एक लाख श्रद्धालु इंदौर पहुंच सकते हैं, जिनमें अफ्रीका, कुवैत, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यमन और अमेरिका सहित 144 देशों से लोग शामिल होंगे।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और बोहरा समाज के पदाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की। महापौर ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा बोहरा समाज के नववर्ष के पवित्र अवसर पर चेन्नई में 10 दिवस तक वाअज़ (प्रवचन) दिए जाएंगे, जिसका सजीव प्रसारण इंदौर रिले केंद्र पर किया जाएगा। धर्मगुरु के प्रवचनों का श्रवण करने के लिए लगभग एक लाख से अधिक अनुयायियों का इंदौर रिले केंद्र में पहुंचने का अनुमान है।
इंदौर के लिए यह एक गर्व की बात है कि सैयदना साहब जैसे महान व्यक्तित्व का प्रवचन इंदौर में हो रहा है। नगर निगम इस आयोजन को हर दृष्टि से सहयोग देगा, ताकि शहर की स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। आयोजन की तैयारियों के निमित्त रविवार काे आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बोहरा समाज के पदाधिकारियों सहित निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
इधर, नगर निगम ने इस इवेंट को जीरो वेस्ट रखने की योजना बनाई है, जिसमें उपयोग किए गए पानी को रिसाइकल किया जाएगा और वर्षा के पानी को रिचार्ज किया जाएगा। इसके अलावा, समाज द्वारा 41 हजार पौधों का रोपण भी किया जाएगा, जो पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का परिचायक है।————————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
यहां पढ़ें रोग, दुख, अकाल मृत्यु का भय दूर करने वाले भैरव बाबा की उत्पत्ति की रोचक कहानी
भगवद गीता के श्लोक: असफलता से उबरने का मार्गदर्शन
SL vs BAN: बांग्लादेश ने किया जबरदस्त पलटवार, तनवीर इस्लाम के पंजे में फंसी श्रीलंका, 16 रन से जीता मैच
लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम