नदिया, 01 जून . जिले के कृष्णगंज थाना अंतर्गत सीमावर्ती इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह एक महिला का रक्तरंजित शव एक पाट के खेत से बरामद किया गया. मृतका की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सबसे पहले खेत के किनारे शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कृष्णगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में महिला के शरीर पर कई चाकुओं के गहरे घाव पाए गए हैं. पुलिस को शव के पास एक मोबाइल फोन मिला है. महिला के हाथ पर ‘मुक्ति’ नाम गुदा हुआ मिला है, जो उसकी पहचान का एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है.
इलाके के लोगों का आरोप है कि यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट होने के कारण यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों की आवाजाही आम बात है. स्थानीय निवासियों ने हाल के दिनों में सुरक्षा में ढील को लेकर भी चिंता जताई है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों तथा आरोपितों की तलाश में जुट गई है.
/ अनिता राय
You may also like
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत
भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों की आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वदेश लौटे, दुबई- स्पेन दौरे को बताया अब तक की सफलतम विदेश यात्रा
भोपालः सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में 24 घंटे उपचार
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया