जयपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News). कारागार विभाग में वर्ष 2023-24 के लिए डिप्टी जेलर से जेलर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने दो दिवसीय संवीक्षा प्रक्रिया के बाद 21 अधिकारियों को पदोन्नति के लिए चयनित किया है. इसके अलावा, गत माह दो अधिकारियों को गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था. इस प्रकार कुल 23 डिप्टी जेलर अब जेलर पद पर पदोन्नत हुए हैं.
गौरतलब है कि जेलर का पद जिला और केंद्रीय कारागारों में होता है.
डीपीसी में महानिदेशक पुलिस कारागार गोविंद गुप्ता (अध्यक्ष), जेल अधीक्षक मुख्यालय जयपुर प्रमोद सिंह (सदस्य) और अधीक्षक स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास दौसा पारस जांगिड (सदस्य सचिव) शामिल थे. समिति ने Rajasthan पुलिस अकादमी में लिखित Examination , आउटडोर Examination और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अधिकारियों का चयन किया.
सदस्य सचिव पारस जांगिड ने बताया कि पदोन्नत अधिकारियों में शामिल हैं —
अशोक पारीक, सुषमा सेन, दिव्या चौधरी, सतेंद्र, प्रियंका चौधरी, हिना, सुमन कुमारी, कविता बिश्नोई, रणवीर सिंह, हेमंत भारद्वाज, धर्मवीर (लिफाफा बंद), हेमराज वैष्णव, पवन डऊकिया, ताराचंद शर्मा, महेश शर्मा, तरसेम सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, ओम प्रकाश शर्मा, बीना मीणा, कालूराम मीणा और भगवान सहाय मीणा.
गत माह लोकोज्ज्वल सिंह और सुगर सिंह को गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था.
इस बार की पदोन्नति की विशेषता यह रही कि पहली बार एक साथ 7 महिला अधिकारियों को जेलर पद पर पदोन्नत किया गया है.
You may also like
5 छक्के, 6 चौके और 106 रन... तूफानी शतक से टिम रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का धुआं उड़ा दिया
सिंह मासिक राशिफल अक्टूबर 2025 : जीवन में आएंगे कई उतार-चढ़ाव, आर्थिक निर्णय से धन हानि संभव
Skin Care Tips- मानसून में भूलकर भी ना लगाए चेहरे पर ग्लिसरीन, जानिए इसके नुकसान
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में बंपर बढ़ोतरी, जानें कब से लागू
Skin Care Tips- ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो इस टोनर का करें इस्तेमाल