Next Story
Newszop

एसबीआई में कोटेड गोल्ड और मिलावटी गोल्ड रखा और 8 लाख से ज्यादा का ऋण लिया

Send Push

जोधपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के रातानाडा स्थित एसबीआई यूआईटी शाखा में मिलावटी सोना गिरवी रखकर धोखाधड़ी किए जाने का प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोपियों ने सोने को सही बताकर बैंक से रकम को उठाया, मगर वह जांच में नकली पाया गया। बैंक से आठ लाख से ज्यादा का फ्रॉड हुआ है। इस बारे में अब रातानाडा पुलिस जांच में जुटी है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि प्रकरण को लेकर एसबीआई यूआईटी शाखा प्रबंधक मुकुल नरवाल ने कुड़ी भगतासनी सेक्टर 4 निवासी कुमार वैभव पुत्र जितेंद्र तिवारी और हाईकोर्ट कॉलोनी पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे मैसर्स इन्द्रचन्द पीराराम सोनी ज्वैलर्स के प्रोपराइटर इन्द्रचन्द सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड लोन के लिए कुमार वैभव ने आवेदन किया था। जिस पर बैंक के अधिकृत स्वर्णकार मैसर्स इन्द्रचन्द पीराराम सोनी ज्वैलर्स प्रोपराईटर इन्द्रचन्द सोनी द्वारा गोल्ड की वेल्यूशन एवं प्रमाणिकता के आधार पर 31 जुलाई 2023 को 2,52,000, 07 अगस्त 2023 को 1,25,000 एवं 10 अगस्त 2023 को 4. लाख 64 हजार रूपए स्वर्णकार द्वारा प्रमाणिक जाँच एवं वैल्यूशन के आधार पर आरोपी कुमार वैभव को प्रदान किए गए। मगर बाद में जब किश्तों के लिए आरेापी से संपर्क किया तो वह नहीं हो पाया। इस पर ऋण खाते को 29 जून 2024 को एनपीए घोषित कर दिए गए।

बैंक के दिशा-निर्देशानुसार ऋण खाता एनपीए हो जाने के पश्चात् नीलामी से पूर्व बैंक के अधिकृत स्वर्णकार से गोल्ड की वैल्युशन एवं प्रमाणिकता की जाँच करवाई जाती है जिसके तहत बैंक द्वारा बैंक के अधिकृत स्वर्णकार अभिषेक सोनी से पुन: गोल्ड की वैल्युशन एवं प्रमाणिकता की जाँच करवाई। जिस पर अभिषेक सोनी द्वारा भी गोल्ड सही होने की रिपोर्ट दी गई।

ऋण खाते एनपीए हो जाने पर बैंक द्वारा सार्वजनिक नीलामी के लिए दैनिक समाचार-पत्र में 16 अगस्त 2024 को नीलामी सूचना निकाली गई। नीलामी के दिन बिडर मदनलाल जैसराज सोनी द्वारा गोल्ड की वैल्यु मात्र 1,80,000 ही बताई गई तथा आदित्या ज्वैलर्स द्वारा गोल्ड की वैल्यू मात्र 1,10,000 तथा श्री पद्मावती ज्वैलर्स द्वारा गोल्ड की वैल्यू 1,05,000 ही बताई गई। बिडर द्वारा गोल्ड की वैल्यूशन बहुत कम आंकी गई। जिस पर बैंक द्वारा पुन: गोल्ड की वैल्यूशन एवं प्रमाणिकता की जाँच अधिकृत स्वर्णकार से बैंक को ज्ञात हुआ कि गोल्ड कोटेड एवं मिलावटी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now