रायपुर 3 जून . रायपुर स्थित एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी की “संकल्प से सिद्धि” कार्यशाला का आयोजन आज मंगलवार काे किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर भाजपा 9 जून से 21 जून तक “संकल्प से सिद्धि” अभियान चलाएगी, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रदेश के सभी मंडलों में योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा, वहीं 15 से 17 जून तक प्रत्येक शक्ति केंद्र में चौपाल लगाई जाएगी, जिसमें शहरों में मोहल्ला चौपाल और पंचायतों में ग्रामीण चौपाल आयोजित होंगी. साथ ही मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य घर-घर वितरित किया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
मानसून में अगर इन खूबसूरत जगहों को नहीं देखा, तो क्या देखा! हरियाली और बादलों के बीच मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे
लंदन में शुभमन गिल के आस-पास दिखी... अब इस बात का जश्न मनाती दिखीं सारा तेंदुलकर
कैटरीना कैफ की यात्रा: संघर्ष से सफलता तक
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे