इंदौर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की गई और 14 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया.
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इंदौर-धार, इंदौर -उज्जैन रूट की बसों की चेकिंग की गई. स्कूल बसों, यात्री बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 12 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही बिना परमिट संचालित एक बस को जब्त किया गया. साथ ही 05 पिकअप वाहनों को भी दस्तावेज के अभाव में जब्त किया. अन्य वाहनों पर 14 लाख रुपये से अधिक का मध्यप्रदेश मोटरयान कर बकाया था, जिसे मोके पर ही जमा करवाया गया. इस दौरान वाहनों से 81 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अब कैंसर का इलाज होगा आसान और सस्ता, अमरूद से बनेगी नई दवा, रिसर्च में सामने आए हैरान कर देने वाले नतीजे
हरियाणा में गुरुवार को लॉन्च होगी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना', हर माह महिलाओं को मिलेंगे 2,100 रुपए
मिजोरम राज्य मुक्केबाजी चैम्पियनशिप को राज्य खेल परिषद ने किया रद्द
पीडीए की काट नहीं ढूंढ पा रही भाजपा, जनता देगी जवाब : सपा सांसद इकरा हसन
टीवी की 'अनुपमा' ने शेयर किया मां चंद्रघंटा को समर्पित लुक