बॉलीवुड एक्टर अली फजल, जिन्हें पिछली बार अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में देखा गया था, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अली की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा। अब अली अपने करियर को एक नए मोड़ पर ले जाने के लिए तैयार हैं और इस बार वेब सीरीज की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज ‘राख’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें अली फजल एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीरीज का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है, जिसमें अली का इंटेंस और दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। गहरे भावों से भरा उनका किरदार यह साफ संकेत देता है कि दर्शकों को एक और शक्तिशाली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
अली फजल के साथ इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में वापसी कर रहीं सोनाली का किरदार भी काफी अहम बताया जा रहा है। इसके अलावा आमिर बशीर भी इस थ्रिलर सीरीज का हिस्सा होंगे। तीनों सितारों की एक साथ मौजूदगी ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
‘राख’ का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘पाताल लोक’ जैसी चर्चित वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाई थी। प्रोसित अपनी गहरी कहानी कहने की शैली और किरदारों की बारीकियों पर पकड़ के लिए जाने जाते हैं, जिससे उम्मीद है कि ‘राख’ भी दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। यह सीरीज अगले साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी सटीक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अली फजल के फर्स्ट लुक ने दर्शकों को पहले ही बेसब्र कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, 200 करोड़ क्लब से दूर
आग्नेयास्त्रों के साथ पांच गिरफ्तार
उत्तर गुजरात बन रहा नया ग्रोथ हब : एमबीएसआईआर में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को गति, वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन निकट
मलयालम रैपर वेदान को रेप मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश, धोखाधड़ी का है मामला