मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महार्षि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर मुरादाबाद में भव्य शोभायात्रा का गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली. शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन हुआ.
शोभायात्रा का शुभारंभ आईसी चौक से हुआ. इसके बाद शोभायात्रा मंडीचौक, अमरोहा गेट, टाउनहॉल, कोतवाली, गंजबाजार, गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना चौक, गुलजारीमल धर्मशाला होते हुए बुधबाजार चौक पहुंचीं जहां यात्रा का समापन हुआ.
सभी शाखा अध्यक्ष और प्रकट उत्सव कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र पांडव, शोभा यात्रा अध्यक्ष टिंकू चौधरी, ओमिलाल वाल्मीकि, प्रेम बाबू वाल्मीकि, नंदकिशोर, सिद्धार्थ भारती, अमित भारती, मोनू भाई, मयंक हंसराज, सूर्यकांत चौधरी, जितेंद्र पांडव, रवि पांडव, हरिओम वाल्मीकि, धर्मेंद्र मुल्तानी, कुकू चौधरी, महेंद्र सिंह, बंटी भारती, जसवंत सिंह सेवक, लल्ला बाबू द्रविड़, श्याम साहू, धर्मेंद्र मुल्तानी, रवि द्रविड़, हरिओम वाल्मीकि, रजनीश चौधरी, विजेंद्र भार्गव आदि गणमान्य लोगों का स्वागत व सम्मान राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत की मुरादाबाद शाखा द्वारा किया गया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ट्रंप ने कहा-अमेरिकी टैरिफ शांति समझौतों में मददगार
Rajasthan Weather Update:14-15 अक्टूबर को फिर सक्रिय होगा पश्चिम विक्षोभ, बारिश के बीच मनेगा दिवाली का त्योहार!
बिहार : तेजस्वी यादव होंगे चेहरा, 3 उपमुख्यमंत्री; महागठबंधन ने सीट बंटवारे का फार्मूला किया तैयार
गुरुग्राम: लव मैरिज के 6 महीने बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड, घर पर फंदे से लटका मिला शव, देखते ही पत्नी की निकली चीख
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने गेंद औऱ बल्ले से बरपाया कहर