– राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी निरंतर करा रहे हैं प्रतिबंध का पालन
सीहोर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इन दिनो जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में लोग पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिले के वाटरफॉल, बांध, नदियों के तटीय क्षेत्र सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर सैलानियों को जाने से रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वाटरफॉल पहुंचे सैलानियों की वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
भ्रमण के दौरान बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि इन स्थानों पर नागरिकों को जाने से रोकने के लिए मार्गों पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसी क्रम में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भोपाल से सीहोर के अमरगढ़ वाटरफॉल आए टूरिस्ट वाहन पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार रेहटी तहसील स्थित बाणगंगा पर भी सैलानियों के वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से बांध, तालाब, झरनों सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील करते हुए कहा है कि इस प्रतिबंध का पालन करें और वर्षा ऋतु के दौरान अपने जीवन की सुरक्षा को महत्व देते हुए इन स्थानों पर ना जाएं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ऑनलाइन लॉटरी, गिफ्ट और इनाम के नाम पर करते थे ठगी, साइबर स्कैम गिरोह का भंडाफोड़
मूसलाधार बारिश से मची तबाही! राजस्थान के इस जिले में 3 नदियां उफान पर, कनेक्टिविटी से बाहर हुए दर्जनों गाँव
क्योंकि सास भी... हितेन-गौरी से लेकर तुलसी-मिहिर और पूरे परिवार ने किया स्वागत, एक कपल तो 17 साल बाद भी है जवान
शहीद पथ के किनारे ढाबे में आधी रात जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, घंटे भर पहले ड्राइवर ने वहीं पी थी शराब
WWE में हजारों लोगों के बीच रिंग में हुआ बड़ा कांड, रेसलर को छिपाना पड़ा मुंह