Next Story
Newszop

खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

Send Push

जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने मंगलवार सुबह चार बजे उपचार दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बिजनेस पार्टनर कैलाश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मृतक राजेश शर्मा (50) प्रॉपर्टी कारोबारी आगरा रोड स्थित जामडोली के राधिका विहार कॉलोनी के रहने वाले थे। वह पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में परिवार के साथ रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहे थे। प्रॉपर्टी कारोबार में राजेश शर्मा का कैलाश माहेश्वरी पार्टनर है। कैलाश माहेश्वरी से राजेश शर्मा ने डेढ़ करोड़ रुपये लिए थे। राजेश शर्मा बाकायदा 2.60 रुपये सैकड़ा के हिसाब से कैलाश को ब्याज दे रहे थे। मई और जून का ब्याज नहीं देने पर 28 जून को कैलाश अपने साथियों के साथ सेठी कॉलोनी में राजेश के किराए के मकान पर गया। कैलाश ने राजेश की पत्नी और बेटी के साथ अभद्रता की। इसके बाद कैलाश ने राजेश को फोन पर जमकर बुरा भला भी कहा। राजेश शाम को घर लौटे। इसके बाद कैलाश के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में लिखित शिकायत दी।

मृतक का भाई अशोक शर्मा टूरिस्ट गाइड ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना था कि हम दूसरी पार्टी को बुलाएंगे। जब वह पार्टी आएगी, उससे बात कर हम रिपोर्ट दर्ज करेंगे। पुलिस ने कैलाश को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैं और मेरा भाई राजेश घर लौट आए। रविवार को राजेश और अशोक फिर से थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कैलाश को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। राजेश शाम को फिर थाने पहुंचा तो थानाधिकारी अरुण चौधरी ने उसे गालियां देने शुरु कर दी। 30 जून को राजेश फिर थाने पहुंचा। लेकिन अपनी शिकायत का काई समाधान नहीं होने पर राजेश ने थाने के बाद ही खुद के आग लगा ली और थाने में घुस गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now