नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
शारजाह में खेले जा रहे त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ के तहत मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया। श्रृंखला में तीसरी टीम यूएई की है।
अफगानिस्तान की जीत के नायक रहे इब्राहिम ज़ादरान (65) और सिदीकुल्लाह अतल (64), जिन्होंने शानदार अर्धशतक जमाए। इसके बाद गेंदबाज़ों ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी को दबाव में रखा। पाकिस्तान की ओर से फ़हीम अशरफ़ (4/27) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 8 रन बनाकर सैम अयूब का शिकार बने। इसके बाद अतल और इब्राहिम ने पारी संभाली और कई शानदार शॉट्स लगाए। दोनों ने नौवें ओवर में 50 रनों की साझेदारी पूरी की। 14वें ओवर में सूफ़ियान मुकीम के खिलाफ 20 रन लेकर मैच का रुख पलट दिया। इसी ओवर में अतल ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई।
अशरफ़ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इब्राहिम, उमरज़ई और करीम जन्नत को आउट किया। हालांकि, मोहम्मद नबी ने तेज़ पारी खेलकर अफगानिस्तान को 169/5 तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही। साहिबज़ादा फ़रहान ने छक्का जड़ा, लेकिन दूसरे छोर से सैम अयूब पहली ही गेंद पर फ़ज़लहक़ फ़ारूकी के शिकार हो गए। फ़खर ज़मान और फ़रहान ने रनगति तेज की, मगर जल्द ही दोनों आउट हो गए। सलमान अली आगा के रन-आउट होने से पाकिस्तान पर दबाव और बढ़ गया।
इसके बाद अफगान गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके। नूर अहमद और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि राशिद खान ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह तोड़ दीं। आख़िर में हारिस रऊफ़ ने चार छक्के लगाकर थोड़ी चमक जरूर बिखेरी, लेकिन पाकिस्तान 20 ओवर में 151/9 तक ही पहुंच सका।
संक्षिप्त स्कोर:
अफगानिस्तान: 169/5 (20 ओवर) — इब्राहिम ज़ादरान 65, सिदीकुल्लाह अतल 64; फ़हीम अशरफ़ 4/27, साइम अय्यूब 1/18
पाकिस्तान: 151/9 (20 ओवर) — हारिस रऊफ़ 34*, फ़खर ज़मान 25; नूर अहमद 2/20, मोहम्मद नबी 2/20
परिणाम: अफगानिस्तान 18 रन से विजयी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिजनेस के नाम पर लखनऊ आ रही थाई महिलाये,नोटरी ऑफिस के वकील पर मुकदमा
हरियाणा में बारिश से चार लाख एकड़ फसल बर्बाद, 15 सितंबर तक खुला रहेगा पोर्टल
ग्वालियरः राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी
ग्वालियरः जिले में 8 और जरूरतमंद महिलाएँ बनी “शक्ति दीदी”, कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी
ग्वालियरः शहर से सटे भाटखेड़ी ग्राम से चार बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई