रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन 10 नवंबर से 13 नवंबर तक धूमधाम से राणी सती मंदिर में मनाया जाएगा. 10 नवंबर को जल संचय प्रातः 5 बजे, गणेश पूजन और ध्वजा पूजन प्रातः 7 बजे एवं हवन दोपहर 3 बजे से होगा. 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी. 12 नवंबर को अखंड ज्योत सुबह 7 बजे, मंगला पाठ सुबह 8:30 बजे, सुंदरकांड दोपहर एक बजे, भजन संकीर्तन संध्या 5 बजे, चुनरी उत्सव संध्या 7 बजे और अष्टमी जागरण रात्रि 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. 13 नवंबर को मंगला आरती, भव्य श्रृंगार, पूजा-अर्चना सुबह 5 बजे से, छप्पन भोग और सवामनी भोग प्रातः 6 बजे से, नवमी जागरण रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक, महाआरती रात्रि 8 बजे एवं समापन आरती रात्रि 9 बजे होगी.
महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला ने बताया कि जिन दादी भक्तों को निशान यात्रा व मंगल पाठ का कार्ड चाहिए, वे मंदिर प्रांगण में आकर प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष विशेष रूप से West Bengal पुरुलिया की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारुका रांची आ रही हैं. सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल और राजेश जालान ने Saturday को यह जानकारी दी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

अमित शाह 160.. चिराग 175.. संजय 225.. अबकी बार बिहार में किसकी सरकार? चुनाव पहले एक से बढ़कर एक दावे

आदि संस्कृति के वैभव के गुणगान और प्रतिभा सम्मान का अवसर है जनजातीय गौरव दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षक ने किया नाबालिक दलित छात्रा से बलात्कार

डीआईजी ने दिया हम दो, हमारे दो हेलमेट का नारा

India-China Air Services: भारत-चीन रिश्तों का सुपर-संडे, टूट जाएगा 5 साल का ये लंबा गैप, क्यों अमेरिका का बढ़ेगा ब्लड प्रेशर?




