मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
14 मई से इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, आकस्मिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं
बॉलीवुड सितारों की हलचल: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने मचाई धूम
क्या है 'हर्टबीट' सीजन 2 की रिलीज डेट? योगलक्ष्मी ने किया बड़ा खुलासा!
बेला हदीद और आदान बनुएलोस की प्रेम कहानी: एक जादुई सफर