भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि अथवा रोग के कारण खराब हुई है, ऐसे सभी क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद किसानों को सोयाबीन की फसल की क्षति का समुचित मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सोयाबीन की फसल का एमएसपी 5328 रुपये निर्धारित किया गया है. Madhya Pradesh के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी यही रेट दिया जाएगा. किसी भी किसान को घाटा नहीं होने दिया जाएगा.
Chief Minister डॉ. यादव गुरुवार को सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत जैसीनगर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित Chief Minister अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में धान पर भी बोनस बढ़ाया गया है. किसानों को भावांतर भुगतान योजना से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा. एमएसपी से कम दर पर फसल बिकती है तो भावान्तर की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. Madhya Pradesh के किसानों की जिदंगी बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है. Madhya Pradesh में लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए Madhya Pradesh सरकार के पास धन की कमी नहीं है.
Chief Minister ने कार्यक्रम में लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि के साथ ही पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. आज Madhya Pradesh दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है. Madhya Pradesh को हम दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए Madhya Pradesh में किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौशाला खोलने पर किसानों को लभगग 40 लाख रूपये की राशि मुहैया कराई जा रही है. इसमें 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि जिनके घर गाय है, वह गोपाल है, Madhya Pradesh का हर बच्चा कृष्ण है. भगवान श्रीकृष्ण हो या भगवान श्रीराम इनके जीवन का एक-एक प्रसंग हम सभी को प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम दीनदयाल भी है, दीनदयाल यानि गरीब से गरीब आदमी की चिंता करने वाला. Madhya Pradesh सरकार सभी गरीबों की चिंता कर रही है. पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए Madhya Pradesh सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है. भगवान श्रीकृष्ण ने गाय और मोर पंख का मान बढ़ाया है. सरकार ने गौवंश हत्या को प्रतिबंधित करने का सख्त कानून बनाया है. इस कानून का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त सजा का प्रावधान भी किया गया है. राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. सरकार ने गाय के संरक्षण के लिए प्रति गाय 40 रुपये प्रतिदिन तक का खर्च बढ़ाया है.
Chief Minister ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना में सिंगल विंडो पोर्टल का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि आज मैं बुंदेलखंड की धरती पर आया हूं तो मुझे अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है. बुंदेलखंड की यह धरती हीरों, वीरों और महावीरों की धरती है. बुंदेलखंड की धरती ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए देश भक्ति की मिसाल पेश की है. समारोह में Chief Minister डॉ. यादव ने Chief Minister अन्न सेवा जागरूकता संकल्प कार्यक्रम एवं सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से गैस कनेक्शन घर-घर तक मिलेगा. इसकी शुरुआत आज जैसीनगर से हो रही है.
जैसीनगर का नाम जयशिवनगर और नगर परिषद बनाने की घोषणा
Chief Minister डॉ. यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने और जैसीनगर का नाम जयशिवनगर रखने की घोषणा की. साथ ही सागर जिले में बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की. वहीं जैसीनगर में महाविद्यालय के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कर उसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के रखने, जैसीनगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बनाने और सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मसुरयाही-तोडा मार्ग लगभग 25 कि.मी. के निर्माण की भी घोषणा की.
सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए बनेगी मॉडल
Chief Minister ने कहा कि सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी. उन्होंने नियुक्ति-पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि आप सभी और आगे बढ़े इसके लिए राज्य सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है. Chief Minister डॉ. यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया. यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी. इस योजना को प्रदेश में लागू कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा.
Chief Minister ने खेला शतरंज
Chief Minister डॉ. यादव ने छात्र भौतिक सिंह जाट के साथ शतरंज खेला. उन्होंने सर्वप्रथम सफेद मोहरे को चुना और खेलना शुरू किया. Chief Minister ने कहा कि यह विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अच्छी पहल है.
गोवर्धन मंदिर में की पूजा
Chief Minister ने जैसीनगर के गोवर्धन टोरी पर स्थित गोवर्धन मंदिर पहुंचकर भगवान गोवर्धन की पूजा कर आरती उतारी. Chief Minister डॉ. यादव जैसीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हुए. उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और बुंदेली वाद्ययंत्रों और बुंदेली प्रस्तुतियों को सराहा. कार्यक्रम को खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, क्षेत्रीय सांसद लता वानखेडे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, विधायक प्रदीप लारिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक निर्मला सप्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मरती मां को छोड़ पिता बना` रहे थे संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की` मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे` पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
सिर्फ 22 इंच की ये खास` नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सगाई के बाद रात को ही` दुल्हन से मिलने पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने