भाजपा सरकार की पारदर्शितापूर्ण नीतियों की बदौलत युवा बढ़ रहे आगे : आशा खेदड़
हिसार, 25 अप्रैल . हाल ही में यूपीएससी की ओर से घोषित नतीजों में
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ के छोटे भाई राहुल तंवर को 612वां रैंक मिला है.
इस समय राहुल चंडीगढ़ में आबकारी विभाग में निरीक्षक है.
राहुल तंवर की ये पांचवी नौकरी है. राहुल कई वर्षों से पढाई व दूसरी नौकरी
के मिलने के बावजूद यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और हाल ही में घोषित नतीजों में राहुल
को 612वां रैंक मिला है. राहुल की इस सफलता
पर गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीण उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व उनके पति विनय सहित अनेक लोगों ने शुक्रवार काे इस चयन
पर राहुल को बधाई दी. आशा खेदड़ ने कहा कि राहुल के चयन से न केवल परिवार बल्कि जिलेभर
में खुशी का माहौल है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पारदर्शितापूर्ण नीतियों की
वजह से ही यह संभव हो पाया है कि एक आम गरीब परिवार का बच्चा आज यूपीएससी और अन्य बड़ी
नौकरियों में न केवल अपना भाग्य आजमा रहा है बल्कि उसे सफलता भी मिल रही है. उन्होंने
यूपीएससी में चयनित सभी युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
/ राजेश्वर
You may also like
अंपायर से भिड़ने के बाद शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी 'लात', कैमरे में कैद हुई घटना, देखें वीडियो
राजनाथ सिंह ने रूस दौरा रद्द किया, विजय दिवस समारोह तय
Viral: बोलेरो ने बच्चे को मारी टक्कर, उछलकर कई फुट दूर जा कर गिरा, इसके बाद जो हुआ उसे जानकर उड़ जाएंगे होश
सर, सहारा इंडिया! चिंता मत कीजिए.. अमित शाह लगे हुए हैं, पैसा जरूर मिलेगा, बिहार के मंत्री ने कहा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को धमकी, कहा- पानी रोकने के लिए ढांचा बनाया तो हमला मानेंगे