उज्जैन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास का आज शुक्रवार को प्रारंभ हो गया है । बाबा महाकाल के दर्शन का सिलसिला भस्मारती के बाद से प्रारम्भ हो गया। इसी के साथ कांवड़ यात्रियों की बोल बम की गूंज भी यहां चारो ओर सुनाई दे रही है। इधर महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे। सोमवार से बाबा महाकाल की श्रावण मास की पहली सवारी निकलेगी। वहीं रविवार को श्रावण महोत्सव अन्तर्गत मुख्य प्रस्तुतियां सम्पन्न होंगी। पूरा शहर इस वक्त शिवमय हो गया है । शहर के शिव मंदिरों पर रंगरोगन पश्चात आकर्षक सज्जा हो गई है।
श्रावण मास में पुलिस विभाग द्वारा की गई यातायात व्यवस्था
श्रावण मास में शहर ओर बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस विभाग ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। इससे श्रद्धालुओं को जहां सुविधा प्राप्त होगी। वहीं शहर का यातायात भी व्यवस्थित रहेगा। व्यवस्था में कुछ मार्गों पर प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है । पार्किंग भी निर्धारित की गई है। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था इंटरपिटिशन , चारधाम मंदिर के सामने, नरसिंह घाट पार्किंग,हरिफाटक चौराहा पर मन्नत गार्डन परिसर, इम्पीरियल होटल के समीप पार्किंग,हरिफाटक ओव्हरब्रीज के नीचे पार्किंग तथा भारी वाहनों के लिए कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग। दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था हरसिद्धी की पाल, क्षीरसागर मैदान,टंकी चौराहा मल्टी लेवल पार्किंग व्यवस्था सुुनिश्चित की गई है।
कालभैरव मंदिर हेतु यह करें
श्रद्धालु श्रद्धालुओं के द्वारा महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत कालभैरव मंदिर तक पहुँचने हेतु पुलिस विभाग ने विभिन्न वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए हैं, जिनमें प्रमुख मार्ग यह है-
1.हरिफाटक चौराहा से जीवाजी वेधशाला,लालपुल,रंजीत हनुमान होकर कालभैरव मंदिर।
2. कर्कराज पार्किंग से नरसिंह घाट, शंकराचार्य चौराहा,कालीदास उद्यान,मोजम खेड़ी होकर कालभैरव मंदिर। समीपस्थ शहरों से सीधे काल भैरव जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से पाइप फैक्ट्री, विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के सामने से ब्रीज से होकर मंडी चौराहा,पश्चात जेल तिराहा होकर काल भैरव।
महाकाल सवारी मार्ग की व्यवस्था
श्रावण मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी प्रत्येक सोमवार को शाम 4 बजे प्रारंभ होकर रामघाट पहुंचती है तथा वहां से वापसी होकर मंदिर आती है। सवारी मार्ग पर आने वाली गलियों में दो पहिया/अन्य वाहन पार्क करने पर पुलिस चालान बनाएगी तथा के्रेन से वाहन उठाकर जुर्माना वसूलेगी। डायवर्शन एवं प्रतिबंधित मार्ग श्रावण मास में निम्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है- देवास गेट से दौलतगंज, इंदौर गेट से महाकाल घाटी, बेगमबाग से कोट मोहल्ला, हरसिद्धीपाल से गुदरी, दानीगेट से ढाबा रोड, जूना सोमवारिया से कालियादेह दरवाजा।
अवकाश निरस्त
श्रावण-भादौ मास की सवारियों को लेकर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जिले के सभी जिलाधिकारी, अधिनस्थ अधिकारियों की 11 जुलाई से 20 अगस्त तक की छुट्टियां निरस्त कर दी है। महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं लगाने तथा सवारियों के दौरान व्यवस्था लगाने के चलते अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं। शनिवार, रविवार एवं सोमवार को सभी जिलाधिकारी अपने मुख्यालय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। विशेष परिस्थिति में पूर्व से अनुमति लेने पर ही अवकाश स्वीकृत होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
राजस्थान में बढ़ा सियासी तनाव! हनुमान बेनीवाल और भाई को मिला अंतिम नोटिस, अज खाली नहीं किया आवास तो होगी बेदखली
IGI Aviation Services: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि : मिचेल स्टार्क
ENG vs IND: 'बैजबाॅल कहा हैं सर' लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर
'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज