गुमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तेज रफ्तार से वाहन चला रहे नशे में धुत्त एक स्कूटी चालक युवक ने Monday को एक महिला काे टक्कर मार दी. इससे चैनपुर के ब्लॉक मोड़ निवासी सीता कुमारी (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना तब घटी जब सीता कुमारी अपने छोटे बच्चों के साथ घर के पास ही किसी काम से जा रही थी. जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मोड़ के पास चैनपुर से आकाशी पकरीटोली जा रहे स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा (18) ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रही सीता कुमारी को ज़ोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक नशे में धुत्त था. दुर्घटना में सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा को भी चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मृतका सीता कुमारी का बच्चा सुरक्षित है.
वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया. सीता कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि गुमला ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एनडीए नेताओं का लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर पलटवार, कहा-हार के डर से बौखलाए
सीजेआई गवई पर हमले के खिलाफ देशभर में वकीलों का प्रदर्शन जारी
रजत पाटीदार को बड़ा इनाम, सभी फॉर्मेट में मिली मध्य प्रदेश की कमान
वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया
Bihar News : प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के नेता पर फायरिंग से फैली सनसनी, हमलावरों को ढूंढने में जुटी बिहार पुलिस