कोलकाता , 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोड़े हुए ट्रफ रेखा और चक्रवातीय दबाव के प्रभाव में रविवार और सोमवार को दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है।
शनिवार को अलीपुर मौसम विभाग की ओर से ऐसी ही भविष्यवाणी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि उत्तर बंगाल में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
शनिवार को उल्टारथ के दिन पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पूर्व बर्धमान के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता में आज, रविवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही शहर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। कल, सोमवार से बारिश की संभावना कम होगी।
रविवार को भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना ज्यादा है। बिजली कड़कने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मंगलवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा। हालांकि भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, लेकिन मंगलवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में भी कहीं-कहीं बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होती रहेगी। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
कल, सोमवार को मालदा सहित निचले हिस्सों के जिलों में बारिश की संभावना बढ़ेगी। हालांकि उत्तर बंगाल के जिलों में गुरुवार से भारी बारिश की संभावना में कमी आएगी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
DPL 2 Auction: वीरेंद्र सहवाग के लिए खुशी और गम दोनों, एक बेटा अनसोल्ड तो दूसरे पर लाखों की बौछार
रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर भारत में रोक, सोशल मीडिया पर क्या कर रहे लोग
3 दिन पहले फांसी पर लटकी विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'दो विधान-दो प्रधान-दो निशान' से मुक्ति का लिया था संकल्प : तरुण चुघ
यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में सपा का सूपड़ा होगा साफ : केशव प्रसाद मौर्य