जींद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2023 के बाद प्रदेश में आई बाढ़, भारी बरसात के कारण किसानों की लाखों एकड़ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। भाजपा सरकार की विफलता के कारण आज प्रदेश भर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को उचाना हलके के दौरे पर रहे। उन्होंने मंगलपुर गांव में सतबीर श्योकंद के निधन पर शोक प्रकट किया। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की तरफ से पम्पपिंग की व्यवस्था समय रहते नहीं की गई न ही लगे हुए पंपों को दुरूस्त किया गया।
सरकार को पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए। किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा देना चाहिए। चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में देरी कर रही है। साल 2023 में प्रदेश के करीब 12 जिलो बाढ़ की चपेट में आए थे। उस समय गठबंधन सरकार में हमने 7वें दिन ही बाढ़ प्रभावित प्रत्येक किसान के खाते में सात हजार रुपये मदद के लिए ट्रांसफर कर दिए गए थे तो अब देरी क्यों हो रही है।
खेतों में जलभराव से किसान की फसल खराब हो चुकी है। किसान के पास खेती ही आय का स्त्रोत होती है। फसल खराब होने से किसान को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखा, वीरेंद्र कौशिक, पिरथी डोहाना खेड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान