हमीरपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के दीपावली पर्व का आगाज यदुवंशी गोवत्स पूजन के साथ करते हैं. इसी के साथ यदुवंशी छह दिवसीय दीपावली पर धूमधाम के साथ से मनाते हैं. यह पर्व इस वर्ष शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है.
सदियों से परम्परा विद्यमान है कि यदुवंशी दीपावली पर्व का शुभारम्भ गोवत्स पूजन से करते हैं. इस दिन यदुकुल की सभी महिलाएं व्रत रहती हैं और शाम को विभिन्न पकवानों के साथ मंगल गीत गाते हुए गाय बछड़े का पूजन करके उनको खिलाकर व्रत का पारण करती है. इस मौके पर जगह-जगह दिवाली नृत्य होता है. अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिला महासचिव रमाशंकर यादव आचार्य, कुंडौरा के पूर्व प्रधान अवधेश कुमार यादव एडवोकेट, पूर्व शिक्षक उदल सिंह यादव, President पदक से पुरस्कृत बृजकिशोर यादव आदि बताते हैं कि द्वापर युग से यदुवंशी गोपालक रहे हैं.अभी भी यादव समाज पशुपालन में गाय को महत्व देते हैं. सदियों से दीपावली पर्व का आगाज यदुवंशी गोवत्स पूजन से करते हैं. आज भी इस परम्परा को बुंदेली सरजमी में यादव समाज पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं.
इस वर्ष गोवत्स पूजन शुक्रवार को होना है. हमेशा यह पर्व धनतेरस के पूर्व होता है. इस दिन यादव समाज की सभी धर्म की सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम को मंगल गीत गाते हुए गाय बछड़े को विभिन्न तरह के पकवान खिलाकर सुख समृद्धि की कामना करती है. इसके बाद व्रत का पारण होता है. इसी के साथ यदुवंशी छह दिवसीय दीपावली पर्व का शानदार आगाज करते हैं. आचार्य पं. उमादत्त शुक्ला,पं.विनीत शुक्ला ने बताया कार्तिक मास भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से जुड़ा मास है. इस मास को लोग अपने-अपने ढंग से मनाते हैं. गोवत्स पूजन व्रत का विधान शास्त्रों में है. इसका निर्वाहन यादव एवं ब्राह्मण समाज के लोग बुंदेलखंड में आज भी करते हैं. इसी के साथ बुंदेलखंड में दीपावली पर्व का आगाज होता है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स, यह खूंखार गेंदबाज भी होगा बाहर, लिस्ट में 4 बड़े खिलाड़ी, अक्षर पटेल की भी होगी छुट्टी!
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान