फिरोजाबाद, 20 अप्रैल . जिले में पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 67 आराेपिताें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आराेपित विभिन्न मुकदमों में वांछित और फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि जिले में वारंटियों, एनबीडब्लू व एसआर केसों में वांछित आराेपिताें काे विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस ने कुल 64 एनबीडब्लू वारंटी व एक 3 अन्य वांछित आराेपिताें को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें थाना उत्तर ने 4, थाना दक्षिण ने 6, थाना रसूलपुर ने 2, थाना रामगढ़ ने 5, थाना टूंडला ने 1, थाना पचोखरा ने 1, थाना नारखी ने 4, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 1, थाना सिरसागंज ने 11, थाना नगला खंगर ने 2, थाना नसीरपुर ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 5, थाना खैरगढ़ ने 4, थाना जसराना ने 5, थाना फरिहा ने 1, थाना एका ने 1, थाना लाइनपार ने 5, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 आराेपिताें को पकड़ा है. गिरफ्तार सभी आराेपिताें को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अपराध और आराेपिताें के खिलाफ इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
—————
/ कौशल राठौड़
You may also like
वायु सेना के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
गम्हरिया प्रखंड को मिला देश का सर्वोच्च प्रशासनिक सम्मान, प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
छतरपुरः पत्नी के साथ इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा, घसीटकर ले गए पुलिस चौकी
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा लोको पायलटों की कार्य स्थितियों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास
मसीही समाज ने मनाया ईस्टर पर्व, गिरिजाघरों में की प्रार्थना, निकाला जुलूस