रेवाड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को मंगलवार को घाघरा-कुर्ता पहने हुए गिरफ्तार किया। बुधवार को उसे निशानदेही के लिए उसी वेश में बाजार में घुमाया गया। यह कार्रवाई एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या के मामले में की गई।
रेवाड़ी के आसलवास गांव निवासी अमित पर एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या का आरोप है।
रेवाड़ी हेडक्वार्टर के उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित महिलाओं के कपड़े पहन कर रहता था। महिला के कपड़ों में ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घाघरा-कुर्ता में उसे निशानदेही के लिए बाजार में घुमाया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक साल से भेष बदलकर रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सात आरोपिताें को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव जेल से आएंगे बाहर, रेप केस में पटना हाई कोर्ट ने उम्रकैद रद्द कर किया बरी
किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़े नुक़सान की आशंका, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्लाह से की बात
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है?ˈ जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
(अपडेट) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका
मंत्री प्रवेश बोले- बारिश में बिना रूके गुजर रहा है ट्रैफिक, आआपा बोली- जलभराव में नाव चला रहे हैं लोग