शिमला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिला शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. Saturday देर रात पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है. एक मामले में पुलिस ने एचआरटीसी बस से 11.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है, जबकि दूसरे मामले में एक युवक से 92 ग्राम चरस पकड़ी गई है. दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार Saturday रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर पुलिस टीम गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस (नं. HP 25A 3016) में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर जा रहा है. पुलिस ने तुरंत ठियोग बाईपास पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली. जांच के दौरान आरोपी बुटा सिंह (31) पुत्र बलदेव सिंह निवासी लुधियाना, Punjab के पास से 11.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरा मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है. Saturday रात करीब 9 बजकर 5 मिनट पर पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान नालू (मेहंडली) के पास एक मारुति 800 कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली. तलाशी लेने पर आरोपी सुरेंद्र सिंह (38) निवासी गांव अर्हल, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के पास से 92 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इन दोनों मामलों में पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी नशा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने वाले थे.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा