Next Story
Newszop

काम नहीं तो सैलरी नहीं, सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों पर कसी नकेल, रोका वेतन

Send Push

– उद्योगों से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज- ‘उद्योग बंधु’ की बैठक गरमाई, विभागीय अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत

मीरजापुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने जनपद में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करते हुए कई विभागीय अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दीं और निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए। कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जाए। साथ ही लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी और सहायक अभियंता का वेतन रोकने का आदेश दिया।

औद्योगिक आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण मार्ग जर्जर, सीडीओ नाराज बैठक की शुरुआत चुनार से तीन किलोमीटर आगे उदित नगर, बड़ा गांव तक की जर्जर सड़क की चर्चा से हुई। सीडीओ ने बताया कि यह मार्ग औद्योगिक आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके निर्माण में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। इस पर उपायुक्त उद्योग ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में 49 करोड़ की लागत का प्रस्ताव दिया था, जिसे संशोधित कर 30 लाख का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के किसी भी प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता (निर्माण खंड-2) का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

तय समय में बनाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर, सप्ताह वार मांगी रिपोर्ट लालगंज में निर्माणाधीन सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) पर चर्चा के दौरान सीडीओ ने कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था से साप्ताहिक और पाक्षिक रिपोर्ट ली जाए। उन्होंने निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा कराने और मशीनों की खरीद प्रक्रिया (टेंडर) प्रारम्भ करने का निर्देश दिया, ताकि निर्माण पूरा होते ही मशीनें इंस्टॉल की जा सकें।

बरसात में न खोदें गड्ढा, पहले से खोदे गड्ढों को तुरंत भरें जल निगम की ओर से पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरने का निर्देश सीडीओ ने दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बरसात के समय कोई नया गड्ढा न खोदा जाए, जिससे आमजन को असुविधा न हो।

टेढ़े पोल और लटके तारों दुरुस्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू बिजली व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में टेढ़े पोलों को सीधा किया जाए और लटके तारों को एक विशेष डिवाइस से ऊपर उठाने का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाए।

विदेश सैंपल भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में खुलेगा अलग काउंटर बैठक में उद्यमियों ने पोस्ट ऑफिस में विदेश में सैंपल भेजने के लिए अलग काउंटर की मांग उठाई। उद्यमियों ने शिकायत की कि पोस्ट ऑफिस से विदेश में सैंपल भेजने की प्रक्रिया आसान नहीं है। इस पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि काउंटर संचालित हो रहा है। सीडीओ ने निर्देशित किया कि इस सेवा से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी का सम्पर्क नंबर उद्यमियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए।

जलभराव और जाम की समस्या, थक गया है शास्त्री ब्रिज शास्त्री ब्रिज पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को नालियों की नियमित सफाई और स्ट्रीट लाइटों को पुनः स्थापित कर चालू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान यातायात बाधित न हो, यह प्राथमिकता होनी चाहिए।

हनुमान पड़रा में औद्योगिक क्षेत्र विकास की योजना हनुमान पड़रा क्षेत्र, जो महायोजना 2021 में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में चिह्नित है, उस पर भी बैठक में मंथन हुआ। नगर नियोजक ने बताया कि इस क्षेत्र को जोनल डेवलपमेंट प्लान (जेडडीपी) के तहत विकसित करने का प्रस्ताव है, ताकि वहां पर योजनाबद्ध औद्योगिक विकास संभव हो सके।

निवेश मित्र पोर्टल और अग्निशमन जैसे विषयों पर चर्चा बैठक में निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित लम्बित मामलों, भूमि आवंटन की प्रक्रिया, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र और बिजली कनेक्शन से जुड़ी शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ के तेवर सख्त, उद्यमियों को मिला भरोसा मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि औद्योगिक विकास में बाधा डालने वाली किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपाल लाल, प्रबंधक लीड बैंक, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित कई विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी जानकारी साझा की और उद्यमियों की समस्याओं पर जवाब दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now