गाेली लगने से हुआ घायल
फरीदाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पल्ला क्षेत्र में इनामी बदमाश नितिन रोहतकिया और क्राइम ब्रांच डीएलएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। पुलिस की तरफ से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश नितिन रोहतकिया गांव तिलपत में 29/30 जुलाई की रात को हुए गोलीबारी कांड में फरार चल रहा था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बुधवार काे बताया कि डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गांव तिलपत में ओमप्रकाश नामक शख्स के घर के बाहर अपने साथियों के साथ गोलीबारी करने वाला नितिन रोहतकिया बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला थाना क्षेत्र के दुर्गा बिल्डर इलाके में बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस को देख बाइक से भागने का प्रयास किया। पुलिस से अपने आपको पूरी तरह से घिरता देख उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने पुलिस पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जबाव में फायर किया। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी पर पहले ही लूट, मारपीट, गोली चलाने जैसे 17 मामले दर्ज है। पल्ला थाना क्षेत्र से नितिन रोहतकिया को हिस्ट्री शीटर घोषित किया हुआ है और फरीदाबाद पुलिस की तरफ से पांच हजार रूपए का इनामी घोषित किया गया है। पुलिस नितिन रोहतकिया के एक साथी प्रिंस को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में फरार दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवानˈ हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2 दिन में 16% बढ़ा, सब्सिडियरी कंपनी का अमेरिकी मार्केट में लिस्टिंग इसकी बड़ी वजह!
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!