देहरादून, 22 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बिना टीम के 2027 का फाइनल जीतने का दावा पूरी तरह से हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि वह दो मुकाबलों में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान है और उनके नेतृत्व मे कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उनकी रणनीति को लेकर कांग्रेस में ही सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े संबंधी बयान को कांग्रेस के ही बड़े नेता हरीश रावत से जोड़कर देख रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और विधायक की तकरार भी सामने आई थी, जिसमे विधायक हरीश रावत का बचाव करते दिखे।
मनवीर वचौहान ने कहा कि हरीश रावत की कप्तानी में 2017 और 2022 मे हुए मुकाबले में कांग्रेस का क्या हस्र हुआ यह किसी से छिपा नही है। हालांकि हरदा दोनों ही मुकाबलों मे शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। अब हरीश रावत खुद पर भी संदेह जता रहे हैं और मैदान में होने को गलती करार दे रहे हैं। बड़े मुकाबले में वह और उनकी टीम अब तक कहीं भी नजर नही आई।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के रूप मे ऐसा आलराउंडर है कि जो बेटिंग और बाॅलिंग मे ओपन के साथ मैदानी रणनीति मे विपक्ष को मौका नही देता। जनता बार बार भाजपा को विकास कार्यों की बदौलत मौका दे रही है और कांग्रेस को यह समझने की जरूरत है कि उसे जनता ने माफ नही किया है। हरीश रावत माफी मांगने के लिए राज्य के सभी तीर्थों का भ्रमण कर आये हैं, लेकिन अभी जनता की अदालत मे नही गए है, क्योकि वह सच जानते हैं।
मनवीर सिंह वचौहान ने कहा कि पहले पंचायत चुनाव न कराने की मंशा का आरोप सरकार पर लगा रही कांग्रेस अब चुनाव घोषित होने के बाद अब आरक्षण का राग अलाप रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जो रोस्टर जारी किया वह विधि सम्मत और नियमों के अनुरूप है। आपत्तियां मांगने के बाद सभी का निस्तारण हुआ है, लेकिन हार की आशंका से कांग्रेस डरी है और खुद इसे 2027 का सेमी फाइनल भी करार दे रही है।
उन्होंने कहा कि फाइनल के लिए कांग्रेस को पहले कप्तान और टीम गठन पर फोकस करने की जरूरत है। कांग्रेस में कप्तान कोई भी हो हरीश रावत सुपर बॉस अब तक रहे हैं। जिन पंचायतों को कांग्रेस सेमीफाइनल करार दे रही है वहां कांग्रेस का कोई ढांचा नही है, जबकि भाजपा का बूथ और यूथ हर जिले में मजबूती से सेवा कार्यों में जुटा है।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Italy Cricket Team ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर के रचा इतिहास,पूर्व AUS खिलाड़ी की कप्तानी में किया कमाल
Italy ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, टी20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
IMD Weather Alert: सावन के पहले ही हफ्ते में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने 12 से 17 जुलाई तक तूफान और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया '
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन '