मुरादाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद निवासी अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर थाना मझोला पुलिस ने शनिवार काे गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 निवासी वीरेंद्र सक्सेना उर्फ विकास सक्सेना और दिल्ली निवासी शशि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है। अधिवक्ता ने आरोपितों पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप लगाया था।
थाना मझोला के मोहल्ला रामतलैया लाइनपार निवासी अधिवक्ता हर्षित शर्मा के अनुसार उनके यहां गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 निवासी वीरेन्द्र सक्सेना उर्फ विकास सक्सेना की फर्म ने टीन शेड बनाया था। तभी से उसका घर पर आना-जाना हो गया था और परिवार के लोग उस पर विश्वास करने लगे थे। हर्षित के अनुसार जनवरी 2023 में विकास ने उनसे कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में वेकेंसी निकली है, आप आवेदन कर दो। उसने यह भी कहा कि नई दिल्ली के गोल मार्केट निवासी शशि कुमार उसके मित्र हैं और वहीं हाईकोर्ट में काम करते हैं, वह आपकी नौकरी लगवा देंगे।
इसके कुछ दिन बाद विकास एक व्यक्ति को लेकर हर्षित के घर पहुंचा और उसका परिचय शशि कुमार के रूप में दिया। इसके बाद शशि कुमार ने कहा कि आपकी नौकरी लग जाएगी, इसके लिए एक लाख रुपये एडवांस देने होंगे। शेष पांच लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने पड़ेंगे। इसके बाद उसने हर्षित से शैक्षिक प्रमाणपत्र ले लिए और कुछ कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। हर्षित ने विकास के कहने पर 15 मार्च 2023 को शशि कुमार को एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। नौकरी नहीं लगी तो रकम वापस मांगने पर देने से मना कर दिया और धमकी दी। इसकी शिकायत मझोला थाने पर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगा दी। मामले में सीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मझोला थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
गुरुग्राम : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम : राव नरबीर सिंह
जींद में कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक के घर के बाहर लगाया वोट चोर का स्टिकर
भारी बारिश से हिमाचल बेहाल, सड़कें ठप, खतरे से ऊपर पौंग बांध का जलस्तर, ऑरेंज अलर्ट
शिमला में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
ZIM vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI