अगली ख़बर
Newszop

पद के दुरुपयोग के आरोप में भाजपा विधायक को नोटिस

Send Push

Prayagraj, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पद के दुरुपयोग के आरोप में दाखिल याचिका पर सिसवा महराजगंज के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल को नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे याचिका पर चार सप्ताह में जवाब मांगा है.

यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी एवं न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने मुकेश की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे व अधिवक्ता शुभम त्रिपाठी को सुनकर दिया है.

राज्य सरकार की ओर से मुख्य स्थायी अधिवक्ता और प्रदेश के लोकायुक्त की ओर से अधिवक्ता मानस भार्गव उपस्थित रहे. याचिका में विधायक पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. याचिका में विधायक की सम्पत्तियों के फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए हैं. खंडपीठ ने कोर्ट में पूरक शपथपत्र स्वीकार करते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है. साथ ही याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 26 नवम्बर की तारीख लगाई है.

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें