Next Story
Newszop

राहुल गांधी हैं फ़सली और नकली हिन्दू : दिनेश प्रताप सिंह

Send Push

रायबरेली, 29 अप्रैल . राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाते हुए उन्हें नकली व फ़सली हिन्दू कहा है.

मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के बाद प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी चुनाव के पहले चुरूवा स्थित हनुमान मंदिर में जाते रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें दर्शन करने की फुरसत नहीं है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नकली गांधी और फसली हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने तो दिशा बैठक से पहले पहलगाम के शहीदों को उन्होंने श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा.

उन्होंने दावा किया कि बैठक के अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था, लेकिन वो चुप रहे. जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा. दिनेश सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे. लेकिन इतना तय है कि राहुल रायबरेली में पिकनिक मनाने ही आते हैं.

/ रजनीश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now