नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने का आग्रह किया। विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में अपनी मांगें उठाने के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा, मैं आपसे (विपक्षी सदस्यों) अनुरोध करता हूं कि आप सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “आप (विपक्ष) ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं या नहीं करना चाहते। वेल में आकर प्रदर्शन करने से चर्चा नहीं होती। आप चेयर पर बैठें तब चर्चा होगी।”
संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
————-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में बहस शुरू, जानिए किसने क्या कहा
दिलचस्प वीडियो सामग्री
मायके में विवाहिता ने लगाई फांसी ़ आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मंत्री ने जेपीएससी में सफल दो बहनों को किया सम्मानित
वाराणसी: राजातालाब में कांवड़िया के साथ मारपीट,नाराज कांवड़ियों के समूह ने किया चक्काजाम,मौके पर पहुंचे अफसर