कोलंबो, 07 मई . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का खिताबी मुकाबला 11 मई को कोलंबो में श्रीलंका से होगा.
भारत द्वारा दिए गए 338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 7 रन पर पहला विकेट गंवाया. सलामी बल्लेबाज़ लौरा गुडॉल (7) और तजमीन ब्रिट्स (26) को अमनजोत कौर ने आउट कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद अनेरे डर्कसेन (81 रन, 80 गेंद) और कप्तान क्लो ट्रायोन (67 रन, 43 गेंद) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं. अंतिम दो ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को 39 रन की दरकार थी, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल थोड़ी देर रोका गया. जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तब अफ्रीकी टीम केवल 15 रन ही बना सकी.
भारतीय गेंदबाजों में अमनजोत कौर ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया, जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. श्री चरनी और प्रतीका रावल को 1-1 सफलता मिली.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही और 50 रन तक तीन अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (123 रन, 101 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का) और दीप्ति शर्मा (93 रन, 84 गेंद) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा. स्मृति मंधाना ने भी उपयोगी 51 रन बनाए. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 337 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मसाबाता क्लास, नादिन डी क्लार्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो-दो विकेट चटकाए.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
आज 22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना
ओएनजीसी का है तगड़ा डिविडेंड देने का रिकॉर्ड, इस बार भी निवेशक कर रहे हैं इंतज़ार, देखिये अर्निंग शेड्यूल
पारिवारिक विवाद सुलझाने गए तृणमूल बूथ अध्यक्ष को लगी गोली
Rajasthan: सीएम शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पाक में एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दिए निर्देश
Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू की तस्वीरों ने उड़ाईं अफेयर की खबरें,