सोनीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित
मुरथल जहां अपने परांठों के लिए प्रसिद्ध है,वहीं मुरथल के एक मशहूर ढाबे रेशम ढाबा का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने
सभी को चौंका दिया।
मामला उस समय सामने आया जब दिल्ली
से आए एक युवक ने रेशम ढाबा पर एक परांठा और पानी की बोतल का ऑर्डर दिया। परांठा खाने
के बाद जब उसने बिल माँगा तो उसे 1,184 रुपये की पर्ची थमा दी गई। ग्राहक ने जब यह
बिल देखा तो वह हैरान रह गया और ढाबा स्टाफ से सवाल किए। हंगामे के बाद उसने भुगतान तो कर दिया, लेकिन बिल की फोटो लेकर सोशल मीडिया
पर साझा कर दी।
एक्स पर ए शुक्ला नामक यूजर ने
बिल की फोटो साझा करते हुए लिखा कि परांठा तो लंबा-चौड़ा था किसान की फसल के अलावा
सब महंगा है।सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि क्या
सचमुच एक परांठे की कीमत 1099 रुपये हो सकती है।
मामला जब ढाबा संचालक तक पहुंचा,
तो रेशम ढाबा के मैनेजर मंगत मालिक ने सफाई दी कि यह कोई साधारण परांठा नहीं था। यह
21 इंच का स्पेशल परांठा था, जिसमें 6 तरह की सब्जियां, रायता, सलाद, गुलाब जामुन,
खीर और चार पापड़ शामिल थे। यह एक फुल मील था जिसे 5-6 लोगों ने मिलकर खाया। उन्होंने
यह भी बताया कि ग्राहक ने 20 प्रतिशत छूट की मांग की, लेकिन अस्वीकृति के बाद उसने
गलत ढंग से बिल को वायरल कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र
चालीस लाख के लेन देन में दिल्ली के युवक की तांत्रिक ने कर दी हत्या
हटिया मजदूर यूनियन के एचईसी मजदूरों ने फूंका बिगुल, हड़ताल की बनी रणनिति
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत