राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी गांव का दुर्गेश पुत्र बनेसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि बीते रोज गांव के हेंडपंप पर पानी भरने गई थी तब आरोपित फिर आया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 75(2), 351(3), 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी संगीता शर्मा का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई है साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

फतेहपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, बच्चों ने पुलिस को दी जानकारी, आरोपी पति गिरफ्तार

कालिंजर दुर्ग में चट्टान खिसकने से हादसा, एक गंभीर व कई श्रद्धालु घायल

बिहार चुनाव : शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे आगरा से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

दिल्ली सरकार ने एक्यूआई डाटा सही नहीं बताया : सौरभ भारद्वाज




