-मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
वाराणसी, 13 मई . शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला. सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए.
घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की. घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा. यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला. पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था. पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रोहित शर्मा को आख़िर क्यों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा?
महंगाई पर राहत के संकेत: अप्रैल 2025 तक खुदरा मुद्रास्फीति 6 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने का अनुमान
IPL 2025: पंजाब किग्स को झटका, शेष सीजन के लिए मार्कस स्टोइनिस-जोश इंगलिस की वापसी मुश्किल
अमेरिकी उत्पादों पर भारत का पलटवार: 29 वस्तुओं पर बढ़ा आयात शुल्क
लिवप्योर की नई पेशकश: अब रखरखाव की चिंता बिना, पाएं शुद्ध जल