गोड्डा, 02 अक्टूबर( हि.स.). Jharkhand के गोड्डा पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों में प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, चंदन कुमार यादव , मो कैफ, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम और मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद शामिल है. इनके पास से 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन छोटा डिजीटल माप- तौल मशीन और चार विभिन्न कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
नगर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार महली ने गुरुवार को बताया कि गोड्डा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे कुछ लोगों के जरिए ब्राउन शुगर का सेवन और अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे है. सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अंचल अधिकारी हलधर सैठी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया . छापेमारी टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपितों में
प्रीतम कुमार आर्या , चंदन कुमार यादव , सुकरा अंसारी और नौशाद आलम के खिलाफ पूर्व से भी अपराधिक मामला दर्ज है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
विजयदशमी पर अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज` की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को` Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार